LIVE
7 Days Online Rajyoga Meditation course/ Art of Joyful Living/ 7th day

Brahmakumaris Indore
राजयोगी सूरज भाई जी की उपस्थिति में “समाधान- टॉक शो” का सफल आयोजन

“असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है”- ब्रह्माकुमार सूर्य भाई, माउंट आबू
इंदौर 27 जुलाई। “आधुनिक जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच हम सभी जीवन की कई समस्याओं से जूँझते रहते हैं। मन की उलझनें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे समय पर मन की शक्ति को बढ़ाना अति आवश्यक है। समस्याओं का आना पार्ट आफ लाइफ है, उससे सहज निकलना आर्ट ऑफ लाइफ है।” उक्त विचार ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में आयोजित “समाधान- टॉक शो” में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे महान तपस्वी ब्रह्माकुमार सूरज भाई ने उच्चारे।
आगे आपने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है। आध्यात्मिकता हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक रहना सिखाती है। इससे हमारी आंतरिक शक्तियाँ बढ़ जाती हैं और हम मन की सभी उलझनों और समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। आपने लोगों के द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हमें सभी प्रकार के गम से मुक्त हो मनोबल बढ़ाने के लिए सदा ही सर्वशक्तिमान परमात्मा को साथी बनाना है।
टॉक शो में मशहूर टीवी एंकर ब्रह्माकुमार रुपेश भाई ने लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों को बहुत ही स्पष्ट और रमणीक अंदाज में सूरज भाई के सामने रखा।
टॉक शो के शुभारंभ में माउंट आबू से पधारे सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा कि हमें अपने आपको, अपने परिवार को कलयुग के प्रभाव से बचाना है। इस समय मन पर बुराइयों का, विकारों का प्रभाव चरम सीमा पर है, इसलिए घर परिवार में धर्म- कर्म, आध्यात्मिक क्रियाकलाप होते रहे, हम और हमारा परिवार अपने मूल संस्कृति, आध्यात्मिकता से जुड़े रहे ताकि पाप कर्म कम हों और जीवन में दुआओं की पूंजी को बढ़ाएं।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि वर्तमान समय तन से ज्यादा मन की बीमारी बढ़ती जा रही है। इस “समाधान” कार्यक्रम से हरेक को अपने मन के प्रश्नों का सही-सही समाधान मिलेगा जिससे हमारे जीवन से दुख कष्ट समाप्त हो जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई जिसमें माउंट आबू से पधारे अतिथियों के साथ-साथ फाइनेंस ऑफिसर जयंत नाथ चौधरी, वी वन हॉस्पिटल के डायरेक्टर ए.एल. शर्मा, सन्मति स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रकांत शर्मा, एडिशनल कमिश्नर कस्टम विभाग दिनेश बिसेन, कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट किरण बिसेन, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर इंजीनियर, व्यापारी, समाजसेवी, युवा आदि सभी वर्गों के 800 गण मान्य लोगों ने लाभ लिया।
आदरणीय सूरज भाई जी के पांच दिवसीय इंदौर प्रवास पर माताओं, भाइयों एवं टीचर्स बहनों के लिए अलग अलग ग्रुप्स में “बंधनमुक्त सो जीवनमुक्त” योग तपस्या भट्ठी तथा “समाधान” टॉक शो का आयोजन किया गया। भट्ठी में लगभग 3000 भाई बहनों ने गहन योग तपस्या की। विशेष रूप से महालक्ष्मी नगर इंदौर में नवनिर्मित राजयोग अनुभूति केंद्र ‘जगदम्बा भवन’ का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ।
Brahmakumaris Indore
ओमशांति भवन में “कॉल ऑफ टाइम- इंटरनेट टू इनर नेट”

“बाह्य जगत के साथ-साथ अपने आंतरिक जगत से जुड़ना अतिआवश्यक” – ब्रह्माकुमारी चन्द्रिका दीदी
इंदौर, 17 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग द्वारा ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में विशेष युवाओं के लिए “कॉल ऑफ टाइम- इंटरनेट टू इनर नेट” विषय पर प्रेरणादाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अहमदाबाद से पधारी युवा प्रभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा राजयोगिनी चंद्रिका दीदीजी ने कहा कि जिस प्रकार हमें इंटरनेट के द्वारा बाह्य जगत की सारी जानकारियां मिलती हैं उसी प्रकार हमें मनुष्य आत्मा की अंतर जगत की जानकारी और सूचनाओं का ज्ञात होना भी आवश्यक है। अंतर जगत अर्थात आत्मा में स्थित मन, बुद्धि, संस्कार की शक्तियां एवं उनके कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी। आत्मा में निहित स्मृति के आधार पर ही हमारे जीवन का स्वरूप निर्धारित होता है। जब हम अपने को आत्मा समझकर परमात्मा पिता को याद करते हैं तो हमारी बुद्धि शांत, एकाग्र और निश्चिन्त हो जाती है। हमारा असली व्यक्तित्व सामने आता है और हम देवत्व की ओर बढ़ने लगते हैं अर्थात मेडिटेशन मनुष्य को मानव से देव तुल्य बनाता है।
इस अवसर पर रेनेसा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. स्वप्निल कोठारी ने आज के युवा की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा की वर्तमान युग में हमनें शिक्षा के माध्यम से मस्तिष्क को तो विकसित कर दिया लेकिन हृदय को भी विकसित कर सकें ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है, जो धर्म और आध्यात्म के द्वारा ही संभव है क्योंकि इसके बिना हरेक के जीवन में अपूर्णता, रिक्तता तथा खालीपन बना ही रहता है। इसलिए जीवन में पूर्णता लाने के लिए बाहरी पढ़ाई, विज्ञान तथा प्रबंधन के साथ-साथ भीतर की यात्रा, धर्म और आध्यात्म भी अति आवश्यक है। तभी हम जीवन में आनंद का अनुभव कर सकते हैं। आगे आपने युवाओं को यथार्थ में जीने तथा रील के बजाय रियल लाइफ में जीने के लिए प्रेरित भी किया।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने दिव्य उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के इस युग में बहुत तीव्र गति से तकनीकी परिवर्तन हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में युवा वर्ग इंटरनेट तथा सोशल मीडिया के गिरफ्त में अत्यधिक फसता जा रहा है। यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के द्वारा जो कुछ परोसा जा रहा है वह ज्यादातर अश्लील, अभद्र, हिंसक तथा आपत्तिजनक ही होता है जिसके कारण युवाओं में मुल्यहीनता, संस्कारहीनता व नशाखोरी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह एक खतरे की घंटी है। अतः भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत की आधी आबादी- युवाओं में सुसंस्कार तथा सामाजिक सांस्कृतिक मूल्य लाने की आवश्यकता है। इसके लिए असीम ऊर्जा के स्रोत परमात्मा से शक्तियां लेकर अपने अंतर जगत को, व्यवहार को, जीवन को श्रेष्ठ बनाएं। आत्म जागृति से मूल्य की जागरूकता बढ़ेगी और स्व परिवर्तन से स्वर्णिम दुनिया लाने में मदद मिलेगी।
माउंट आबू से मुख्य वक्ता के रूप में पधारे सुप्रसिद्ध माइंड ट्रेनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. शक्तिराज सिंह भाई ने अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए कहा की जो दिखाई नहीं देता उसे भूत रहते हैं, जो तोड़ने से न टूटे उसे मजबूत कहते हैं और जो बनाये देश को उज्जवल उसे यूथ कहते हैं। आगे आपने कहा कि यूथ को युवा कहा जाता है और युवा का उल्टा करें तो वायु बन जाता है। वायु अगर सही दिशा में चले तो ऊर्जा बनती है पर अगर गलत दिशा में मुड़ जाए तो तूफान का रूप ले लेती है तो युवाओं को भी सदा सही दिशा में अपनी ऊर्जा को प्रयोग में लाना बहुत-बहुत जरूरी है। हमें दूसरों की लाइफ को देखने के बजाय अब यह पता करना जरूरी है कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और अब मुझे क्या करना चाहिए। आपने कई रचनात्मक एक्टिविटीज के माध्यम से विषय को स्पष्ट किया तथा युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
युवा प्रभाग की कार्यकारी सदस्य भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी डॉ. गीता बहन ने युवा प्रभाग की स्थापना से अब तक की 40 वर्षों के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान लगभग 2 लाख युवा जुड़कर अपने जीवन को चरित्रवान, निर्विकारी, निर्व्यसनी बना चुके हैं। आगे आपने कहा कि जीवन का स्वर्णिम काल होता है युवा और एक कच्ची मिट्टी की तरह अनंत संभावनाओं से भरा समय, जो चाहे, जैसा चाहे वैसे शेप जीवन को देने का समय। बस उसे सवारने सजाने की आवश्यकता होती है।
युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक ब्रह्माकुमार आत्मप्रकाश भाई ने कहा आज हर संस्था में बहुत अच्छी-अच्छी बातें सुनने को मिलती हैं लेकिन उस ज्ञान को जीवन में धारण करने के लिए आवश्यकता है शक्ति की क्योंकि युक्ति के साथ जब शक्ति होगी तभी हम विकर्मों से मुक्ति और दिव्य गुणों की प्राप्ति कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारीज एक ऐसी संस्था है जहां पर परमात्मा स्वयं शक्तियों के स्रोत यहां उपलब्ध मिलते हैं। जैसे मोबाइल की बैटरी को चार्ज करना जरूरी है वैसे ही यह शरीर रूपी सेलफोन है और आत्मा उसकी बैटरी है, जिसकी ऊर्जा को संकल्पों के रूप में हम दिनभर खर्च करते जाते हैं पर चार्ज नहीं करते इसीलिए आज मानसिक बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, तो जैसे खाना, सोना हरेक व्यक्ति को हर रोज जरूरी है, ऐसे ही मेडिटेशन के अभ्यास को हर रोज हर व्यक्ति को करना जरूरी है, चाहे वह किसी भी वर्ग, उम्र या धर्म का हो।
कस्टम विभाग इंदौर के अपर आयुक्त दिनेश बिसेन ने कहा कि यदि हम अपने आंतरिक जगत से जुड़कर ऊर्जा को संरक्षित करेंगे तो भारत को विश्व गुरु बना सकेंगे जो की बनने ही वाला है। आपने अपने प्रैक्टिकल जीवन का अनुभव सुनाते हुए कहा कि मेडिटेशन से मुझे अपने फील्ड में कार्य करने में, सही निर्णय लेने में बड़ी आसानी होती है।
भाजपा युवा मोर्चा इंदौर के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा कि आज हम सभी पूरी तरह मोबाइल पर निर्भर हो चुके हैं। जितना ध्यान हम मोबाइल को चार्ज और अपडेट करने में लगाते हैं इसका थोड़ा सा अंश भी अगर हम स्वयं को अपडेट करने में लगाना शुरू कर दें तो स्वयं के, समाज के, देश के परिवर्तन में बहुत बड़ा योगदान होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के साथ साथ शहर के कई युवा संस्थाओं के, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन कर किया। ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन तथा हर्षित भाई ने युवाओं के अंदर उत्साह भरने हेतु सुन्दर गीत की प्रस्तुती दी। शक्ति निकेतन छात्रावास की कन्याओं द्वारा मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाता हुआ ड्रामा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी सोनाली बहन ने किया तथा युवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने सभी का आभार माना।
इसके पहले एक अनोखे कार्यक्रम “स्पिरिचुअल कैफे” का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर शहर के 250 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में भावनात्मक स्थिरता के माध्यम से ध्यान के महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने कॉफी पर चर्चा की और अपने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ध्यान के महत्व को जाना।
युवाओं को गाईड करने के लिए अलग अलग ग्रुप बनाये गए थे। जिसमें देश भर से आए ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग के सदस्यों ने सभी को बताते हुए कहा कि जीवन है तो चुनोतियाँ तो आएंगी लेकिन उनसे घबराना नहीं चाहिए। वल्कि हमें अपनी आंतरिक शक्ति और गुणों का विकास अपने जीवन में करना चाहिए। इसमें राजयोग ध्यान हमें बहुत मदद करता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों और अन्य युवाओं के सवालों के जबाब भी दिए।
कार्यक्रम के अंत मे युवा प्रभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा राजयोगिनी बीके चंद्रिका दीदी ने युवाओं के लिए प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि हर युवा अपने आप मे विशेष है। और वह जो ठान ले वह कर सकता है। बस आवश्यकता है अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान कर रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों में कैसे लगाएं।
दीदी जी ने सभी को राजयोग ध्यान की गहन अनुभूति भी कराई। कार्यक्रम में इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमलता दीदी ने भी युवाओं के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया। बीके मीतू दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आभार बीके छाया दीदी ने किया। यह कार्यक्रम इंदौर में पहली बार आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य युवाओं को ध्यान के महत्व के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान शिखर ओम शांति भवन पलासिया के टेरेस पर किया गया था।
Brahmakumaris Indore
सुरक्षा सेवा प्रभाग के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

“शांत मन से क्रोध और तनाव पर नियंत्रण रखना सहज”
इंदौर, 20 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग के द्वारा न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। विषय था- “स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण”। जिसमें इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने कहा कि जिस प्रकार सुरक्षा सेवाओं में जवानों के शारीरिक प्रशिक्षण, तथा अस्त्र-शस्त्र हथियारों की शिक्षा दी जाती है इसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे जवानों को मन को शांत रखने की कला सीखने को मिले । शांत मन से क्रोध व तनाव पर नियंत्रण अच्छी तरह से रख सकते हैं।
इस अवसर पर आर ए पी टी सी के स्पेशल डी.जी. वरुण कपूर ने कहा कि सुरक्षा के कार्य में जुड़े अधिकारी और जनता की जागरूकता जब मिल जाती है, तब ही सही सुरक्षा मिलती है और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है । एक अच्छे राष्ट्र की पहचान वहां की सुरक्षा व्यवस्था ही होती है। स्व सशक्तिकरण के लिए आत्म सुरक्षा आवश्यक है। जीवन में अनुशासन, आदर और ईमानदारी ही आत्म सुरक्षा के सबसे बड़े साधन है।
अपने विचार रखते हुए सेवा निवृत्त वॉइस एडमिरल एस एन घोरमड़े ने बताया कि जैसे देश के बाहरी दुश्मनों पर विजय पाने के लिए सुरक्षा तंत्र हमेशा चौकन्ना रहता है, इसी तरह मनुष्य अपने मन को भी आत्म अनुशासन के द्वारा सशक्त कर स्वयं के आंतरिक दुश्मन तनाव, भय,चिंता, अशांति पर विजय प्राप्त कर सकता है। मेडिटेशन या ध्यान मन को मजबूत बनाता है और हमें सदा खुश रहना सिखाता है। कार्य स्थल पर अटेंशन रहे तो मन में टेंशन नहीं आएगा।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी* ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि व्यक्ति राष्ट्र की इकाई है। राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए हमारे सुरक्षा कर्मियों को शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक सब प्रकार से सशक्त बनाना होगा। हमारे वीर जवान जो घर से दूर रहकर घर परिवार की सभी परिस्थितियों को जानते हुए भी देश की सेवा में जुटे हैं । उनके सामने भी नित नई चुनौतियां होती है, इन सब के बीच मन को स्थिर रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन कारगर उपाय है।
कार्यक्रम में कॉरपोरेट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर मुंबई के डॉक्टर ई व्ही स्वामीनाथन ने कहा कि गुस्सा करने से तनाव बढ़ता है, इसलिए सदा खुश रहने का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सेवा में लगे कर्मियों को त्रासदी के समय बचाव दल के रूप में भेजने से पूर्व कर्मियों को त्रासदी के अनुसार जरूरी उपकरण, औजार, ड्रेस हेलमेट, जूते आदि युक्त होकर निकलना होता है, ऐसे ही मन को भी रोज कुछ क्षण एकाग्र कर सकारात्मक विचारों से सशक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में जो भूमिका हम चुनौतियों से निपटने में निभाते हैं, लेकिन घर पर जाते ही मुस्कुराहट और खुशी के साथ एक पिता, भाई या दोस्त की निभानी चाहिए उसके लिए खुद को जानना जरूरी है कि मैं एक असीम ऊर्जा का स्रोत चेतन आत्मा हू तथा परमात्मा मेरे परम रक्षक है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाव के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर अशोक गाबा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
साथ ही नई दिल्ली से पधारे रक्षा अनुसंधान एवं विकास मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक कैप्टन शिव सिंह ने ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा पूरे विश्व में की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रेणादाई वीडियो के माध्यम से सेवाओं की कुछ झलकियां दिखाई।
मुंबई से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी ने स्व सशक्तिकरण के लिए राजयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को राजयोग मेडीटेशन की गहन अनुभूति कराई।
शक्ति निकेतन की कन्याओं ने स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही अतिथियों का बैच गुलदस्ते एवं दुपट्टे के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर शिल्पा देसाई ने किया तथा दिल्ली से पधारी ब्रह्माकुमारी सारिका बहन ने सभी का आभार माना।
कार्यक्रम में आर ए पी टी सी , बीएसएफ, एस टी सी, सी आई एस एफ, स्टेट तथा स्थानीय पुलिस बल तथा सेवानिवृत कई पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने बताया कि सुरक्षा सेवा प्रभाग के अंतर्गत 21 से 24 अक्टूबर तक महू, बड़वाह तथा इंदौर के अनेक सुरक्षा संगठनों में स्व सशक्तिकरण के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-
Brahmakumaris Indore3 years ago
Live:आदरणीय ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 7 वीं पुण्य तिथि पर स्नेह पुष्पांजलि प्रोग्राम 25.12. 2022, सुबह 7.30 बजे
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 8वीं पुण्यतिथि पर स्मरणान्जलि कार्यक्रम सम्पन्न
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
LIVE 17-12-2023 06.00pm : ओमप्रकाश भाईजी के 8 वीं पुण्यतिथि पर योगांजलि कार्यक्रम,
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
Annual Service Report 2022-23, Brahmakumaris Gyanshikhar, Indore
-
Brahmakumaris Indore3 years ago
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7 वी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
ज्ञान शिखर परिसर का सातवां वार्षिकोत्सव एवं विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
LIVE 29 & 30 Sep 2023 : BK Jayanti Didi, Sakaratmak Parivartan (INDORE)
-
Brahmakumaris Indore3 years ago
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई