Connect with us

Brahmakumaris Indore

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर “हमारी धरती, हमारा भविष्य” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति

“प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं”
इंदौर, 6 जून। वर्षा जल संरक्षण कर घटते भूजल स्तर को सुधारने तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर वायु प्रदूषण तथा धरती के बढ़ते तापमान को कम करने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं। इसके लिए समाज स्तर पर व्यापक जन चेतना के द्वारा जन जागृति लाने की आवश्यकता है। उक्त विचार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर “हमारी धरती, हमारा भविष्य” विषय पर ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा ज्ञान शिखर, ओम शांति भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किये।  इंदौर नगर पालिका निगम के अपर आयुक्त अभय राजगांवकर ने कहा कि हमारे यहां पुरातन सभ्यता, धर्म एवं संस्कृति से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता था। हमारे यहां नदी, जल, पेड़, पौधे तथा पशु-पक्षी के प्रति भी आदर भाव रखते थे तथा पूजे जाते थे, परंतु आजकल उपभोगवादी पाश्चात्य संस्कृति के द्वारा इन्हें पिछड़ापन करार दिया गया है। इसके कारण प्रकृति का दोहन, वृक्षों की कटाई शुरू कर दी है। इस दिशा में प्रकृति संरक्षण हेतु सबको सामूहिक प्रयास करना होगा। नगर पालिका निगम द्वारा बरसात का जल संरक्षण करने के लिए नलकूप तथा वायु प्रदूषण न हो इसके लिए निर्माण कार्य जहां होते हैं वहां पर कर्टन, आदि लगाए जा रहे है ताकि प्रदूषण ना फैले।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि आज मानव मन के नकारात्मक विचारों के कारण प्रकृति और पर्यावरण तेजी से प्रदूषित होते जा रहे है। अतः ब्रह्माकुमारीज में राजयोग मेडिटेशन द्वारा प्रतिदिन शुद्ध, सकारात्मक विचारों के प्रकंपन फैलाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है, क्योंकि प्रकृति हमारे वाइब्रेशंस को बहुत जल्दी ग्रहण कर लेती है। आगे आपने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष से कल्पतरुह नामक अखिल भारतीय स्तर की वृक्षारोपण योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत लाखों पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका है, साथ ही जल जन मिशन के तहत जल संरक्षण का कार्य भी भारत सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है। आपने संस्थान के कृषि प्रभाग द्वारा जैविक खेती के साथ-साथ यौगिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे योग के प्रयोग के बारे मे भी विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जिला जैविक खेती महिला संयोजिका एवं मां रेणुका फूड्स की डायरेक्टर, वैशाली मालवीय ने कहा कि धरती को मां कहा जाता है और धरती मां की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आज हम जो फल, सब्जियां, अनाज खा रहे हैं, वे रसायनिक खाद व कीटनाशकों के अधिक प्रयोग के कारण जहरीले हो गए हैं जिसके कारण असमय ही कई गंभीर बीमारियां हो जाती है और पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। अतः हम सब मिलकर प्राकृतिक रूप से जैविक खेती की ओर बढ़े तो इन सब बीमारियों से बच सकते हैं तथा धरती मां को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर श्रीमति सुभद्रा खापर्डे ने जैविक खेती के बारे मे फल, सब्जी, बीज, मोटे अनाज, आदि के उत्पादन के फायदो की विस्तृत जानकारी दी तथा अनुभव साझा किया। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का गीत सुनाया तथा संगम नगर सेवाकेंद्र के बच्चों ने नृत्य नाटिका के द्वारा पर्यावरण की क्षति को बचाने का संदेश दिया। अंत में ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का क्रियात्मक अभ्यास करवाया तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को शपथ दिलवाई एवं प्रतीक स्वरूप पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने किया।

वीडियो लिंक – https://youtu.be/ldjtGy4r8Wc

Brahmakumaris Indore

“सकारात्मक चिंतन से सभी समस्याओं का हल संभव”- ब्रह्माकुमारी श्रेया, मुंबई

Published

on

 

इंदौर, 23 जून । वर्तमान समय हम ऐसे मोड पर खड़े हैं,जहां सब कुछ अनिश्चित है। नित नई-नई परिस्थितियां एवं नई-नई चुनौतियां हमारे सामने है। यह चुनौतियां हमारे मन को हलचल में ले आती है, मन कमजोर हो जाता है, जिससे छोटी-छोटी बातें भी बड़ी समस्या का रूप धारण कर लेती है। अतः कोई भी समस्या आने पर सबसे पहले उसे स्वीकार कर लें और अपने मन को शांत, सकारात्मक बनाकर रखें तो सभी समस्याओं का हल ढूंढ सकते हैं। मन एक ऐसी फैक्ट्री हैं ,जो विचारों का निर्माण करती है, जैसे हमारे विचार होते हैं वैसा वायुमंडल बन जाता है। जिस प्रकार हम मंदिर में जाते हैं तो हमारे विचार शुद्ध पवित्र हो जाते हैं । ऐसे यदि हम हर समय अपने विचारों की शुद्धि का ध्यान रखें तो हमारा घर और मन मंदिर बन जाएगा। जिस प्रकार शारीरिक कमजोरी शरीर की बीमारियों को जन्म देती है, उसी प्रकार मन की कमजोरी नई-नई समस्याओं को जन्म देती हैं।

उक्त विचार मुंबई से पधारी ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन ने ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागृह में “हलचल में अचल” विषय पर उच्चारे। आपने कहा कि हमारे जीवन में अच्छा बुरा जो भी सीन आता है, हमारे ही पूर्व जन्म के कर्मों का फल है। बार-बार प्रश्न करने से कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, उसके बदले चिंतन करें मेरे पुराने कर्मों का खाता चुक्तू हुआ, क्योंकि प्रश्न चित्त रहने से प्रसन्न चित्त नहीं रह सकते। ईश्वर से भी शिकायत करने के बजाय शुकराना करें, धन्यवाद का भाव रखें कि मेरे पास जो है वह बहुत है, सदा शुभ चिंतन, सकारात्मक चिंतन में रहे तो कैसी भी हलचल में अचल रहेंगे। आपने मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन की विधि बता कर योग की गहन अनुभूति कराई।

इस अवसर पर सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर पीयूष भाटी ने कहा कि आज परिवार, समाज, देश-विदेश में जो भी घटनाएं घटित हो रही है, जिसे हम न्यूज पेपर और सोशल मीडिया के माध्यम से देख व सुन रहे हैं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी और हमारे बच्चें ज्यादा प्रभावित हो रहें हैं, ऐसे समय पर यह कार्यक्रम प्रासंगिक है, जहां आकर हम अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा कर अपनी आंतरिक यात्रा को मंगलमय बना सकते हैं।

अपनी शुभ कामनाएं देते हुए इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज सारी दुनिया में कितना हलचल का वातावरण है, कितने युद्ध चल रहे हैं। बाहर तो युद्ध है ही लेकिन सबके मन के भीतर भी मानसिक युद्ध चल रहा है, ऐसे हलचल के वातावरण में जहां कई अवसर भी है तो चुनौतियां भी है । ऐसे समय में हम अपनी आतंरिक शक्तियों को बढ़ाकर हलचल में भी अचल रह सकते हैं।

इस अवसर पर जमीदार युवराज वरदराज मंडलोई ने कहा कि यह ब्रह्माकुमारी संस्था इंसान को अपने अंदर के अवगुणों को निकाल उसे ईश्वर की ऊर्जा से जोड़ने का काम कई दशकों से कर रही है। ज्ञान और अनुभूति ढूंढने पर ही मिलती है। इंदौर शहर का इतिहास भी आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है यह भी तपस्या की भूमि है।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश बिसेन अपर आयुक्त कस्टम, जिला न्यायाधीश विनोद शर्मा, पिपलोदा कोठी की रानी साहिबा, पूर्व महापौर डॉक्टर उमा शशि शर्मा, डॉक्टर विनोद राय, डॉक्टर नयन गुप्ता, योगी मनोज गर्ग ,पूर्व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण पीसी दुबे, डॉक्टर गिरीश टावरी, डॉक्टर लता चौहान आदि सभी क्षेत्र के गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने किया।

 

 

Continue Reading

Brahmakumaris Indore

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2025

Published

on

“हमारे मन के एक-एक संकल्प का प्रभाव हमारे शरीर पर, संबंधों पर तथा सारे वातावरण पर पड़ता है।” – ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन
21 जून। ज्ञानशिखर, इंदौर।
चमेली देवी योग केंद्र, बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के मध्य विशाल इनडोर स्टेडियम अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिसमें मुंबई की प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के शीर्षस्थ उद्योगपति एवं समाजसेवी माननीय विनोद अग्रवाल, माननीय प्रेमचंद गोयल, श्रीमती वंशिका अग्रवाल, बहन अर्चना अग्रवाल, इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन के द्वारा श्रीमती चमेली देवी एवं उनके इष्ट देव बालाजी सालासर को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय विनोद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व बताते हुए कहा की इस वर्ष के योग दिवस पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने थीम दिया है “एक पृथ्वी, एक हेल्थ”। योग एक ऐसी विधा है जो तन, मन और आत्मा को सांसों के रूप में जोड़कर की जाती है, जिससे हम हर तरह से स्वस्थ रह सकते हैं इसलिए पूरी दुनिया ने इस विधा को माना है।
ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा की हर साल योगा डे एक जागरूकता फैलता है कि कैसे योग हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है, लेकिन एक स्वस्थ शरीर के साथ शक्तिशाली मन की भी जरूरत है। आज हम ऐसे समय से गुजर रहे हैं जहां सब कुछ अनिश्चित है। ऐसे समय पर अगर हमारा मन शक्तिशाली हो तो हर परिस्थिति में स्थिर रह सकते हैं क्योंकि योगी की निशानी है मान-अपमान, निंदा-स्तुति, हार-जीत, सर्दी-गर्मी सब में समान हो। जैसे शरीर कमजोर हो तो कोई ना कोई बीमारी लग जाती है, ऐसे मन कमजोर होने से हम जल्दी-जल्दी हर्ट हो जाते हैं, दुखी हो जाते हैं, जल्दी-जल्दी रोना आ जाता है, छोटी-छोटी बातें सहन नहीं होती, नींद फिट जाती है। आज बहुत सारी बीमारियां साइकोसोमेटिक है। कमजोर मन का प्रभाव केवल शरीर पर ही नहीं अपितु हमारे संबंधों पर भी पड़ता है, हमारे रिश्ते खराब हो जाते हैं। हमारे मन के एक-एक संकल्प का प्रभाव हमारे शरीर पर, संबंधों पर, सारे वातावरण पर पड़ता है। संकल्प हमारी रचना है इसलिए हमें मेडिटेशन कर अपने एक-एक संकल्प को शुद्ध, शक्तिशाली बनाना है। बाहर की स्थिति कैसी भी हो मेरे मन की स्थिति शांत व शक्तिशाली है तो बाह्य परिस्थितियों का असर मेरे मन पर नहीं पड़ेगा। इंदौर शहर सबसे स्वच्छ शहर है पर अब इसे मेडिटेशन द्वारा तनावमुक्त, स्वस्थ शहर बनाना है। आपने कमेंटरी द्वारा योग की गहन अनुभूति भी कराई।
उक्त कार्यक्रम में योग टेंपल के प्रसिद्ध योगी मनोज गर्ग ने प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को विधिवत योग, आसन एवं प्राणायाम कराया। बहन काजल मेहता ने जुंबा कराया तथा कुमारी निशा ने योगा नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के 500 सदस्यों के साथ साथ बीएसएफ, हरिओम योग केंद्र, नादयोग, संस्था मानवता की पहचान, मूकबधिर विद्यालय, सफाई कर्मियों, शहर के नामीग्रामी 25 संगठनों तथा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, पार्षद नन्द किशोर पहाडिया एवं कई अधिकारी, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, मीडिया कर्मियों, उद्योगपति एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। रूस से पधारी योग साधक बहन गिरनोवा विक्टोरिया तथा नोर्ज़द्रीकोवा ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्या शर्मा ने किया एवं समाजसेवी किशोर गोयल ने सभी का आभार माना।

Continue Reading

Brahmakumaris Indore

ज्ञान शिखर का 9 वां वार्षिकोत्सव एवं मातृ दिवस मनाया

Published

on

प्रकाशनार्थ:

ज्ञान शिखर का 9 वां वार्षिकोत्सव एवं मातृ दिवस मनाया

“मां का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता”- ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी

इंदौर, 11 मई । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर का 9 वां वार्षिकोत्सव एवं मातृ दिवस मनाया गया । खचाखच भरे ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागृह में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी ने अपने अथक परिश्रम, त्याग, तपस्या से बहुत ऊंचे लक्ष्य को लेकर इस ज्ञान शिखर का निर्माण कराया। यहां समूचे भारत वर्ष से ही नहीं अपितु विदेशों से भी अनेक महान हस्तियों का आना होता है ,उनके अनुभवों का लाभ हमें मिलता है। हम सबको मिलकर आदरणीय ओमप्रकाश भाईजी की संकल्पना को पूरा करना है।

मातृ दिवस के अवसर पर मात्र शक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि इस धरती पर मां से बढ़कर कोई नहीं, उनका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। परमात्मा की महिमा में भी सबसे पहले मां का संबंध ही जोड़ते हैं ।

शक्ति निकेतन की संचालिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने कहा कि दुनिया में बहुत बड़े-बड़े बंगले ,भवन, फाइव स्टार, सेवन स्टार होटल बनते हैं लेकिन यह ज्ञान शिखर भवन वह स्थान है जहां के कण-कण में आध्यात्मिकता के प्रकंपन फैले हुए हैं। यहां आकर अनेकानेक आत्माएं परमात्मा पिता की अनुभूति कर अनेक जन्मों के लिए अपना जीवन श्रेष्ठ जीवन बनती है।

परमात्मा पिता ने ज्ञान का कलश मातृशक्ति के ऊपर रखा है, इसलिए नारी शक्ति का प्रतीक शिवशक्ति ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान किया गया ।

कालानी नगर सेवाकेंद्र की कुमारी शिवांशी और कुमारी यशवी ने नृत्य प्रस्तुत किया, ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने सुन्दर गीत की प्रस्तुति दी तथा शक्ति निकेतन की कुमारियों के द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में कालानी नगर की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ,प्रेम नगर क्षेत्र की संचालिका शशि दीदी, सुभाष नगर क्षेत्र की संचालिका ममता दीदी ,रामबाग सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी छाया बहन, साकेत नगर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंबिका बहन, छावनी सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन ने भी अपनी शुभ कामनाएं दी।

इस अवसर पर सभी वर्गों के लगभग 1000 भाई बहनें उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने किया।

कार्यक्रम में देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात भारत मां के वीर सपूत सैनिकों की सुरक्षा एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए योग के प्रकंपन फैलाए।

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Indore