Connect with us

news

व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा ओमशांति भवन ज्ञानशिखर में “व्यापार एवं उद्योग में सफलता के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन रखा गया

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति:

“आत्म प्रबंधन से ही व्यापार में कुशल प्रबंधन हो सकता है”

इंदौर 8 सितंबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा ओमशांति भवन ज्ञानशिखर में “व्यापार एवं उद्योग में सफलता के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे विराज प्रोफाइल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज राजा कोचर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि कोई भी कार्य हम करें तो पहले उसकी स्पष्टता मन में होनी चाहिए फिर उस अनुसार योजनाएं बनाएं तत्पश्यात उसे कार्यरूप में लाए तभी हम सफल हो सकते हैं।
आगे आपने कहा कि मेरी इंडस्ट्री में 12000 लोग कार्य करते हैं ,मैं उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता हूं और पारिवारिक सदस्य की तरह ही उनसे व्यवहार करता हूं, जिससे उनकी कार्यक्षमता बेहतर होती है और वह अपना अच्छा प्रदर्शन दे पाते हैं । ब्रह्माकुमारीज के संपर्क में आने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव को साझा करते हुए कहा कि यहां सिखाये जाने वाले राजयोग से मन सशक्त और सोच सकारात्मक बनती है। राजयोग में बड़ी सुंदर कला विचारों का ट्रैफिक कंट्रोल कैसे करना है सिखलाई जाती है, जिससे हमारी नकारात्मक सोच खत्म हो जाती है और हम सदा सकारात्मक ऊर्जा से स्वयं को भरपूर अनुभव करते हैं। आपने ब्रह्माकुमारीज में जो सात्विक अन्न का महत्व समझाया जाता है उस अनुसार उसे खुद भी अपनाया और अपनी कंपनी के कर्मचारियों को भी सात्विक अन्न ग्रहण करने पर ही जोर दिया , जिससे उनके विचारों में एवं व्यवहार में अच्छा खासा परिवर्तन महसूस किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागार्जुना फर्टिलाइजर के चेयरमैन एवं संस्थापक के. एस. राजू ने अपने विचार रखते हुए कहां कि व्यापार एवं उद्योग में सफलता के लिए स्वप्रबंधन सीखना जरूरी है । स्वप्रबंधन के लिए स्व की यथार्थ पहचान होना जरूरी है, कि हम शरीर को चलाने वाली एक ऊर्जा है जिसके होने से शरीर की मशीन चल रही है। अतः आत्म प्रबंधन से व्यापार में कुशल प्रबन्धन हो सकता है।

इस अवसर पर मुंबई से पधारी स्व प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी क्रीना दीदी ने कहां की व्यापार एवं उद्योग में मशीन, सिस्टम, टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इसे संचालित करने वाले मनुष्यों के आत्मिक विकास का भी ध्यान रखा जाए तो व्यवसाय में सफलता भी होगी और इस कार्य में लगे लोगों में संतुष्टता और उमंग भी बना रहेगा, जिससे उत्पादकता में वृद्धि होगी।
आगे आपने कहा कि यदि हमें भारत को विश्व का पथ प्रदर्शक लाइट हाउस बनाना हैं तो यहां के लोगों की मनोवृत्ति को मानवीय मूल्यों की ऊर्जा से भरना होगा। आपने राजयोग मेडिटेशन का अर्थ बताते हुए प्रैक्टिकल अभ्यास भी कराया।

इस अवसर पर इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी के बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग द्वारा स्व विकास के अनेक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्व प्रबंधन नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसके माध्यम से व्यवसाय जगत में सफलता मिलती है। जिसके प्रैक्टिकल मिसाल हमारे आज के अतिथि माननीय नीरज राजा कोचर जी एवं माननीय के. एस. राजू है।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के प्रेसिडेंट योगेश मेहता ने कहा कि हमारे व्यवसाय का लक्ष्य केवल पैसा कमाना ही नहीं , अपितु समाज की सेवा करना भी है। अपनी प्राप्त आय की कुछ निश्चित राशि हमें सेवा के लिए अवश्य निकालना चाहिए। मानव जीवन का लक्ष्य केवल धन कमाना नहीं लेकिन मोक्ष की प्राप्ति भी होना चाहिए।

इस अवसर पर मोयरा सरिया के वाइस चेयरमैन पवन सिंघानिया ने अपने उद्योग के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए सत्य निष्ठा के पद पर चलकर मिली हुई सफलता का वृतांत सभी को सुनाकर अभिभूत कर दिया और सबके अंदर यह विश्वास भरते हुए कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है, इसलिए सत्य की राह को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

आगे कार्यक्रम में उज्जैन संभाग की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी से कल से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए आवाहन भी किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का बैच,गुलदस्ते एवं पट्टे के द्वारा सम्मान किया गया तथा शक्ति निकेतन की कुमारियों द्वारा स्वागत नृत्य कर उनका स्वागत किया भी गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस सम्मेलन में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश, मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, यशवंत क्लब, डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल, अहिल्या चैंबर, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, अनाज मंडी एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में अनेक संगठन के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यगणों ने भाग लिया।

 

video link – https://youtube.com/live/X9DF6LsSTPE?feature=share

 

Brahmakumaris Indore

सुरक्षा सेवा प्रभाग के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Published

on

By

 “शांत मन से क्रोध और तनाव पर नियंत्रण रखना सहज”
इंदौर, 20 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग के द्वारा न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। विषय था- “स्व  सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण”।  जिसमें इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने कहा कि जिस प्रकार सुरक्षा सेवाओं में जवानों के शारीरिक प्रशिक्षण, तथा अस्त्र-शस्त्र हथियारों की शिक्षा दी जाती है इसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए  जिससे जवानों को मन को शांत रखने की कला सीखने को मिले । शांत मन से क्रोध व तनाव पर नियंत्रण अच्छी तरह से रख सकते हैं।

इस अवसर पर आर ए पी टी सी के स्पेशल डी.जी. वरुण कपूर ने कहा कि सुरक्षा के कार्य में जुड़े  अधिकारी और जनता की जागरूकता जब मिल जाती है, तब ही सही सुरक्षा मिलती है और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है । एक अच्छे राष्ट्र की पहचान वहां की सुरक्षा व्यवस्था ही होती है। स्व सशक्तिकरण के लिए आत्म सुरक्षा आवश्यक है।  जीवन में अनुशासन, आदर और ईमानदारी ही आत्म सुरक्षा के सबसे बड़े साधन है।
अपने विचार रखते हुए सेवा निवृत्त वॉइस एडमिरल एस एन घोरमड़े ने बताया कि जैसे देश के बाहरी दुश्मनों पर विजय पाने के लिए सुरक्षा तंत्र हमेशा चौकन्ना रहता है, इसी तरह मनुष्य अपने मन को भी आत्म अनुशासन के द्वारा सशक्त कर स्वयं के आंतरिक दुश्मन तनाव, भय,चिंता, अशांति पर विजय प्राप्त कर सकता है। मेडिटेशन या ध्यान मन को मजबूत बनाता है और हमें सदा खुश रहना सिखाता है। कार्य स्थल पर अटेंशन रहे तो मन में टेंशन नहीं आएगा।

इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी* ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि  व्यक्ति राष्ट्र की इकाई है। राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए हमारे सुरक्षा कर्मियों को शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक सब प्रकार से सशक्त बनाना होगा। हमारे वीर जवान जो घर से दूर रहकर घर परिवार की सभी परिस्थितियों को जानते हुए भी देश की सेवा में जुटे हैं । उनके सामने भी नित नई चुनौतियां होती है, इन सब के बीच मन को स्थिर रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन कारगर उपाय है।

कार्यक्रम में कॉरपोरेट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर मुंबई के डॉक्टर ई व्ही स्वामीनाथन ने कहा कि गुस्सा करने से तनाव बढ़ता है, इसलिए सदा खुश रहने का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सेवा में लगे कर्मियों को त्रासदी के समय बचाव दल के रूप में भेजने से पूर्व कर्मियों को त्रासदी के अनुसार जरूरी उपकरण, औजार, ड्रेस हेलमेट, जूते आदि युक्त होकर निकलना होता है, ऐसे ही मन को भी रोज कुछ क्षण एकाग्र कर सकारात्मक विचारों से सशक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में जो भूमिका हम चुनौतियों से निपटने में निभाते हैं, लेकिन घर पर जाते ही मुस्कुराहट और खुशी के साथ एक पिता, भाई या दोस्त की निभानी चाहिए उसके लिए खुद को जानना जरूरी है कि मैं एक असीम ऊर्जा का स्रोत चेतन आत्मा हू तथा परमात्मा मेरे परम रक्षक है।

इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाव के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर अशोक गाबा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

साथ ही नई दिल्ली से पधारे रक्षा अनुसंधान एवं विकास मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक कैप्टन शिव सिंह ने ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा पूरे विश्व में की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रेणादाई वीडियो के माध्यम से सेवाओं की कुछ झलकियां  दिखाई।

मुंबई से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी ने स्व सशक्तिकरण के लिए राजयोग की  महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को राजयोग मेडीटेशन की गहन अनुभूति कराई।

शक्ति निकेतन की कन्याओं ने स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही अतिथियों का बैच गुलदस्ते एवं दुपट्टे के द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर शिल्पा देसाई ने किया तथा दिल्ली से पधारी ब्रह्माकुमारी सारिका बहन ने सभी का आभार माना।

कार्यक्रम में आर ए पी टी सी , बीएसएफ,  एस टी सी, सी आई एस एफ, स्टेट तथा स्थानीय पुलिस बल तथा सेवानिवृत  कई पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने बताया कि सुरक्षा सेवा  प्रभाग के अंतर्गत 21 से 24 अक्टूबर तक महू, बड़वाह तथा इंदौर के अनेक सुरक्षा संगठनों में  स्व सशक्तिकरण के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

 

Continue Reading

Brahmakumaris Indore

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर “हमारी धरती, हमारा भविष्य” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति

“प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं”
इंदौर, 6 जून। वर्षा जल संरक्षण कर घटते भूजल स्तर को सुधारने तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर वायु प्रदूषण तथा धरती के बढ़ते तापमान को कम करने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं। इसके लिए समाज स्तर पर व्यापक जन चेतना के द्वारा जन जागृति लाने की आवश्यकता है। उक्त विचार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर “हमारी धरती, हमारा भविष्य” विषय पर ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा ज्ञान शिखर, ओम शांति भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किये।  इंदौर नगर पालिका निगम के अपर आयुक्त अभय राजगांवकर ने कहा कि हमारे यहां पुरातन सभ्यता, धर्म एवं संस्कृति से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता था। हमारे यहां नदी, जल, पेड़, पौधे तथा पशु-पक्षी के प्रति भी आदर भाव रखते थे तथा पूजे जाते थे, परंतु आजकल उपभोगवादी पाश्चात्य संस्कृति के द्वारा इन्हें पिछड़ापन करार दिया गया है। इसके कारण प्रकृति का दोहन, वृक्षों की कटाई शुरू कर दी है। इस दिशा में प्रकृति संरक्षण हेतु सबको सामूहिक प्रयास करना होगा। नगर पालिका निगम द्वारा बरसात का जल संरक्षण करने के लिए नलकूप तथा वायु प्रदूषण न हो इसके लिए निर्माण कार्य जहां होते हैं वहां पर कर्टन, आदि लगाए जा रहे है ताकि प्रदूषण ना फैले।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि आज मानव मन के नकारात्मक विचारों के कारण प्रकृति और पर्यावरण तेजी से प्रदूषित होते जा रहे है। अतः ब्रह्माकुमारीज में राजयोग मेडिटेशन द्वारा प्रतिदिन शुद्ध, सकारात्मक विचारों के प्रकंपन फैलाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है, क्योंकि प्रकृति हमारे वाइब्रेशंस को बहुत जल्दी ग्रहण कर लेती है। आगे आपने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष से कल्पतरुह नामक अखिल भारतीय स्तर की वृक्षारोपण योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत लाखों पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका है, साथ ही जल जन मिशन के तहत जल संरक्षण का कार्य भी भारत सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है। आपने संस्थान के कृषि प्रभाग द्वारा जैविक खेती के साथ-साथ यौगिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे योग के प्रयोग के बारे मे भी विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जिला जैविक खेती महिला संयोजिका एवं मां रेणुका फूड्स की डायरेक्टर, वैशाली मालवीय ने कहा कि धरती को मां कहा जाता है और धरती मां की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आज हम जो फल, सब्जियां, अनाज खा रहे हैं, वे रसायनिक खाद व कीटनाशकों के अधिक प्रयोग के कारण जहरीले हो गए हैं जिसके कारण असमय ही कई गंभीर बीमारियां हो जाती है और पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। अतः हम सब मिलकर प्राकृतिक रूप से जैविक खेती की ओर बढ़े तो इन सब बीमारियों से बच सकते हैं तथा धरती मां को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर श्रीमति सुभद्रा खापर्डे ने जैविक खेती के बारे मे फल, सब्जी, बीज, मोटे अनाज, आदि के उत्पादन के फायदो की विस्तृत जानकारी दी तथा अनुभव साझा किया। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का गीत सुनाया तथा संगम नगर सेवाकेंद्र के बच्चों ने नृत्य नाटिका के द्वारा पर्यावरण की क्षति को बचाने का संदेश दिया। अंत में ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का क्रियात्मक अभ्यास करवाया तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को शपथ दिलवाई एवं प्रतीक स्वरूप पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने किया।

वीडियो लिंक – https://youtu.be/ldjtGy4r8Wc

Continue Reading

Brahmakumaris Indore

शिव जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रोग्राम

Published

on

“समाज निर्माण में नारी का योगदान पुरुष से बढ़कर”

” अभिमान से मुक्त हो सेवा करो तनाव नहीं होगा”- माल सिंह भयड़िया,इंदौर संभागायुक्त

इंदौर, 3 मार्च। मनुष्य की जन्मदात्री मां ही प्रथम गुरु है। समाज और विश्व के निर्माण में नारी का बहुत बड़ा योगदान है। अधिकार की बात करें तो स्त्री को पुरुष के समान ही नहीं अपितु पुरुष से बढ़कर अधिकार और सम्मान दिया जाना चाहिए।

यह प्रेरक विचार इंदौर संभाग के कमिश्नर माल सिंह  भयड़िया ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में शिव जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 8 मार्च ) के उपलक्ष्य में ” शिव अवतरण द्वारा महिला सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में समान अधिकारों से भी बढ़कर अधिकार और सम्मान देना हमारा कर्तव्य है । आपने कहा कि गरीबों की सेवा में ही असली आनंद है । व्यक्ति को अभिमान से मुक्त हो सेवा करनी चाहिए जिससे तनाव नहीं होगा । उन्होंने कहा कि स्वयं से प्रण लें कि मुझे समाज में अच्छा कार्य ही करना है । महान व्यक्ति जीवन के आरंभिक काल से ही कठिनाइयों को पार करते हुए शिखर पर पहुंचते हैं ।

इस अवसर पर  इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि नर और नारी दोनों समाज के दो पहिए हैं । दोनों का विकास साथ-साथ होना चाहिए । बच्चों को सुसंस्कारित करना मां का प्रथम कर्तव्य है, ताकि कहीं गलत रास्ते पर ना चले जाएं ।  घर-घर को स्वर्ग बनाने की जिम्मेदारी नारी पर ही है । उन्होंने कहा कि हम आत्म चिंतन करें। ईश्वर की अपार शक्तियां और गुण हमारे अंदर निहित है, बस  उनको जागृत करने की आवश्यकता है तो समाज सुखी,स्वस्थ और सुंदर बन जाएगा।

कार्यक्रम में इंदौर क्षेत्र की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने कहा कि महिला यदि समर्थ और सशक्त हो जाए तो परिवार के साथ- साथ समाज को भी दिशा दें सकती है। नारी को स्वतंत्र होना चाहिए लेकिन स्वच्छंद नहीं होना चाहिए । आपने जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व बताते हुए कहा कि नारी अध्यात्मिकता  द्वारा स्वयं को सशक्त बनाकर परिवार को भी बिखरने से बचा सकती है। ईश्वर पर विश्वास हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी जीवन जीने का साहस देता है। आपने कहा महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का यादगार दिन है ।

कार्यक्रम में  साकेत सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंबिका  बहन ने कहा कि  भारत में शिवरात्रि और नवरात्रि दोनों का महत्व है । भारत को शांतिमय और सुखमय में बनाने में महिलाओं की अग्रणी भूमिका है। आज नारी पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण कर फैशन परस्त जीवन व्यतीत कर रही है। परिवार में यदि नारी अच्छे विचारों के साथ भोजन निर्माण करती है तो वही भोजन प्रसाद बन जाता है जिसे खाने वाले सभी लोगों के मन में सकारात्मक और शुद्ध विचार उत्पन्न होते हैं और शुद्ध विचार ही श्रेष्ठ कर्म का आधार है।

कार्यक्रम में शक्ति निकेतन की संचालिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने राजयोग की गहन अनुभूति कराई।

इसके पश्चात अतिथियों एवं शहर के अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने दीप जलाकर शिव महोत्सव का शुभारंभ किया।  साथ ही  शिव ध्वज फहराया  गया।  गंगोत्री विहार कॉलोनी की ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने शिव जयंती के शुभ अवसर पर हृदय पर हाथ रखकर सबको मधुरता युक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा करवाई ।  ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने शिव महिमा पर आधारित ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम का संचालन प्रेमनगर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शशि बहन ने किया।

अंत में शिव संदेश देने के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें रथ पर चैतन्य लक्ष्मी नारायण की झांकी, परमत्मा शिव की झांकी, सिर पर कलश लिए ब्रह्माकुमारी बहनें विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।

साथ ही जीवन को नशा मुक्त बनाने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सन्देश भी दिया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Indore