Brahmakumaris Indore
इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 6 वीं पुण्य तिथि पर मीडिया परिसंवाद का आयोजन हुआ

ब्रह्माकुमारीज की और से मीडिया मूल्य और विकास विषय पर परिसंवाद
मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता द्वारा भारत के गौरवशाली संस्कृति की पुनः स्थापना
इंदौर 12 दिसम्बर। ब्रहमाकुमारीज मीडिया प्रभाग द्वारा इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 6वीं पुण्य स्मरण में ज्ञान शिखर ओमशांति भवन में ”मीडियाः मूल्य और विकास” विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी, मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत प्रो कमल दीक्षित, वरिष्ट पत्रकार जयकृष्ण गौड, युगप्रभात के संपादक जीवन साहू तथा प्रमुख सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सहित लष्कर के 13 अधिकारियों को भावभीनी श्रध्दासमुन अर्पित कर किया गया।
परिसंवाद के शुभारंभ में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए इंदौर जोन के मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रहमाकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी और भ्राता कमल दीक्षितजी ने जो मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता का सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आपने कहा कि आज मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के लिए मीडिया को आत्मअनुशासन का पालन करतें प्रसारण, प्रकाशन में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेषक प्रो संजय द्विवेदी ने अभ्यास पूर्ण और अनुभवयुक्त विचार रखते हुए कहा कि, भारत की संस्कृति गौरवशाली रही है, वर्तमान समय मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता द्वारा मूल्यनिष्ठ समाज बनाकर पुनः नये विश्व की स्थापना कर सकते है। ब्रहमाकुमारीज और मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति जैसी संस्थाओ के संयुक्त प्रयास इसके लिए प्रशसंनीय है, मूद्रित पत्रकारिता के महत्व पर बोलते हुए आपने कहा कि जो छपता है वह इतिहास बन जाता है नई सूचना प्रौद्योगिकी के इस जमाने में आज भी अखबारों का महत्व कायम है और सदा कायम रहेगा।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो के.जी. सुरेष ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में हमेशा बडे बदलाव आते हैं पत्रकारों की तो रोज परीक्षा होती है, अखबार में प्रकाशित खबरें तय करती है हमारा भविष्य क्या है। इस पेशे में अन्य किसी भी पेशे से चैकना रहना पडता है, सकारात्मकता का अर्थ यह नही की नकारात्मकता छपे ही नही, किन्तू नकारात्मक खबरों के साथ समाज में होने वाली सकारात्मक बातांे पर भी हमारी सत्त नजर रहे । वर्तमान समय मीडिया ने सकारात्मकता की मात्रा काफी कम कर दी है। समाज को भी मीडिया को देखने, पढने और सुनने के साथ उसे समझने की आवष्यकता है।
विशिष्ट अतिथि के रुप में देवी अहिल्या विश्व विदयालय इंदौर जनसंचार अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष श्रीमती सोनाली सिंह नरगुन्दे ने कहा की पत्रकारिता शिक्षा के विदयार्थियों को रोजगार उपलबध कराने के उद्देश्य के साथ साथ उन्हें पत्रकारिता के मूल उद्देश्य मूल्यबोध पर भी समझाने की आवयकता है
परिसंवाद की प्रस्तावना करतें हुए इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहॉं की मूल्य और विकास के लिए भ्राता ओमप्रकाश भाईजी और प्रो. कमल दीक्षितजी को हमेशा याद किया जायेगा, उनकी बदौलत आज हम ब्रहमाकुमारीज जैसे संस्थाओं से जुडकर समाज परिवर्तन के कार्य में अपना हाथ बटा रहे हैं।
परिसंवाद में न्यूयॉर्क से विशेष ऑनलाईन उदबोधन करतें हूए ब्रहमाकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रषासिका ब्रहमाकुमारी मोहिनी दीदी ने पत्रकारिता को सेवा समझने की आवश्यकता पर जोर दिया, इसके लिए उन्होने रोज के तनाव को दूर करने हेतु ध्यान, धारणा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
भोपाल से पधारी वरिष्ट राजयोग शिक्षिका एवम मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति की सचिव ब्रहमाकुमारी डा. रीना बहन ने कहा की जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए मूल्यों के स्त्रोत परमपिता परमात्मा कोे पहचान कर राजयोग के माध्यम से उनसे सबंध जोडना आवश्यक हैए इसके लिए उन्होंने राजयोग की अनुभूति कराई।
परिसंवाद के शुभारभ में पुष्पगुच्छ और बेंज के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया, कार्यक्रम का कुशल संचालन नवभारत के समूह संपादक क्रांति चतुर्वेदी ने किया तथा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका तथा मीडिया प्रभाग कोर समिति सदस्य ब्रहमाकुमारी अनिता बहन ने सभी का आभार प्रगट किया। युवा गायक ब्रह्माकुमार युगरतन ने अॅानलाइन जुडकर सुंदर गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता युनिवर्सिटी भोपाल के रजिस्टार भ्राता अविनाश बाजपेई, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भ्राता सतीश जोशी, इंदौर समाचार के प्रधान संपादक भ्राता विवेक सेठ,पूर्व कुलपति डा. मानसिंग परमार, डा. सोमनाथ बडनेरे सहित भोपाल, उज्जैन, रतलाम, राजगढ़ आदि मालवांचल के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, मीडिया, आकाशवाणी, दुरदर्शन से जुडे संपादक, पत्रकारत्र मीडिया प्रोफेसर तथा पत्रकारिता में अध्ययनरत छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
Brahmakumaris Indore
विशाल रक्तदान शिविर

प्रेस विज्ञप्ति
“रक्तदान जीवनदान है- यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है”
इंदौर, 23 अगस्त। रक्तदान महापुण्य का कार्य है। दादी प्रकाशमणि जी भले आज शरीर रूप में हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है। दादीजी ने आजीवन विश्व भर में समाज की सेवा की और आज उनकी पुण्य स्मृति में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है।
उक्त विचार सांसद शंकर लालवानी ने मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के उद्घाटन में रखें।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 1 लाख यूनिट रक्त एकत्र कर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि रक्तदान जीवनदान है, यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
संपूर्ण डायग्नोस्टिक सेंटर की डायरेक्टर डॉ. साधना सोडाणी ने कहा कि हम अपनी जिंदगी से दूसरों को कुछ ना कुछ दे सकते हैं मधुर वाणी, मधुर व्यवहार, ज्ञान, दया, विद्या, प्रेम दे सकते हैं। और अगर रक्त देने के काबिल हों तो जीते जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान अवश्य करें।
कालानी नगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने कहा कि आज के समय में रक्तदान की विशेष मांग है। समय इतना जटिल होता जा रहा है, जहां देखो एक्सीडेंट, बीमारियां बढ़ती जा रही हैं जिसमें तत्काल रक्त की नितांत आवश्यकता होती है। आज ऐसे महान पुण्य के कार्य को करने हम एकत्रित हुए हैं। आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव सुनाया कि प्रथम बार रक्तदान करने पर आपको कितनी खुशी मिली थी। एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र वर्मा ने रक्तदान के प्रति सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है और साथ साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है इसलिए नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया, एम.वाय. हॉस्पिटल व सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, कस्टम विभाग के अपरायुक्त डॉ. दिनेश बिसेन, समाजसेवी गिरीश लुल्ला, एम.वाय. हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के विभाग अध्यक्ष डॉ. रानू ठाकुर, डॉ. नितिन अजमेरा,आदि ने भी रक्तदान का महत्व बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अंत में सभी ने दादी प्रकाशमणि को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन डॉ. शिल्पा देसाई ने किया एवं मेडिकल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने सभी का आभार माना। रक्तदान शिविर में कुल 200 क्रॉस यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया।
link for video – https://youtu.be/HY_jgmhOG7I
Brahmakumaris Indore
राजयोगी सूरज भाई जी की उपस्थिति में “समाधान- टॉक शो” का सफल आयोजन

“असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है”- ब्रह्माकुमार सूर्य भाई, माउंट आबू
इंदौर 27 जुलाई। “आधुनिक जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच हम सभी जीवन की कई समस्याओं से जूँझते रहते हैं। मन की उलझनें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे समय पर मन की शक्ति को बढ़ाना अति आवश्यक है। समस्याओं का आना पार्ट आफ लाइफ है, उससे सहज निकलना आर्ट ऑफ लाइफ है।” उक्त विचार ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में आयोजित “समाधान- टॉक शो” में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे महान तपस्वी ब्रह्माकुमार सूरज भाई ने उच्चारे।
आगे आपने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है। आध्यात्मिकता हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक रहना सिखाती है। इससे हमारी आंतरिक शक्तियाँ बढ़ जाती हैं और हम मन की सभी उलझनों और समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। आपने लोगों के द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हमें सभी प्रकार के गम से मुक्त हो मनोबल बढ़ाने के लिए सदा ही सर्वशक्तिमान परमात्मा को साथी बनाना है।
टॉक शो में मशहूर टीवी एंकर ब्रह्माकुमार रुपेश भाई ने लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों को बहुत ही स्पष्ट और रमणीक अंदाज में सूरज भाई के सामने रखा।
टॉक शो के शुभारंभ में माउंट आबू से पधारे सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा कि हमें अपने आपको, अपने परिवार को कलयुग के प्रभाव से बचाना है। इस समय मन पर बुराइयों का, विकारों का प्रभाव चरम सीमा पर है, इसलिए घर परिवार में धर्म- कर्म, आध्यात्मिक क्रियाकलाप होते रहे, हम और हमारा परिवार अपने मूल संस्कृति, आध्यात्मिकता से जुड़े रहे ताकि पाप कर्म कम हों और जीवन में दुआओं की पूंजी को बढ़ाएं।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि वर्तमान समय तन से ज्यादा मन की बीमारी बढ़ती जा रही है। इस “समाधान” कार्यक्रम से हरेक को अपने मन के प्रश्नों का सही-सही समाधान मिलेगा जिससे हमारे जीवन से दुख कष्ट समाप्त हो जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई जिसमें माउंट आबू से पधारे अतिथियों के साथ-साथ फाइनेंस ऑफिसर जयंत नाथ चौधरी, वी वन हॉस्पिटल के डायरेक्टर ए.एल. शर्मा, सन्मति स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रकांत शर्मा, एडिशनल कमिश्नर कस्टम विभाग दिनेश बिसेन, कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट किरण बिसेन, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर इंजीनियर, व्यापारी, समाजसेवी, युवा आदि सभी वर्गों के 800 गण मान्य लोगों ने लाभ लिया।
आदरणीय सूरज भाई जी के पांच दिवसीय इंदौर प्रवास पर माताओं, भाइयों एवं टीचर्स बहनों के लिए अलग अलग ग्रुप्स में “बंधनमुक्त सो जीवनमुक्त” योग तपस्या भट्ठी तथा “समाधान” टॉक शो का आयोजन किया गया। भट्ठी में लगभग 3000 भाई बहनों ने गहन योग तपस्या की। विशेष रूप से महालक्ष्मी नगर इंदौर में नवनिर्मित राजयोग अनुभूति केंद्र ‘जगदम्बा भवन’ का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ।
Brahmakumaris Indore
“सकारात्मक चिंतन से सभी समस्याओं का हल संभव”- ब्रह्माकुमारी श्रेया, मुंबई

इंदौर, 23 जून । वर्तमान समय हम ऐसे मोड पर खड़े हैं,जहां सब कुछ अनिश्चित है। नित नई-नई परिस्थितियां एवं नई-नई चुनौतियां हमारे सामने है। यह चुनौतियां हमारे मन को हलचल में ले आती है, मन कमजोर हो जाता है, जिससे छोटी-छोटी बातें भी बड़ी समस्या का रूप धारण कर लेती है। अतः कोई भी समस्या आने पर सबसे पहले उसे स्वीकार कर लें और अपने मन को शांत, सकारात्मक बनाकर रखें तो सभी समस्याओं का हल ढूंढ सकते हैं। मन एक ऐसी फैक्ट्री हैं ,जो विचारों का निर्माण करती है, जैसे हमारे विचार होते हैं वैसा वायुमंडल बन जाता है। जिस प्रकार हम मंदिर में जाते हैं तो हमारे विचार शुद्ध पवित्र हो जाते हैं । ऐसे यदि हम हर समय अपने विचारों की शुद्धि का ध्यान रखें तो हमारा घर और मन मंदिर बन जाएगा। जिस प्रकार शारीरिक कमजोरी शरीर की बीमारियों को जन्म देती है, उसी प्रकार मन की कमजोरी नई-नई समस्याओं को जन्म देती हैं।
उक्त विचार मुंबई से पधारी ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन ने ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागृह में “हलचल में अचल” विषय पर उच्चारे। आपने कहा कि हमारे जीवन में अच्छा बुरा जो भी सीन आता है, हमारे ही पूर्व जन्म के कर्मों का फल है। बार-बार प्रश्न करने से कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, उसके बदले चिंतन करें मेरे पुराने कर्मों का खाता चुक्तू हुआ, क्योंकि प्रश्न चित्त रहने से प्रसन्न चित्त नहीं रह सकते। ईश्वर से भी शिकायत करने के बजाय शुकराना करें, धन्यवाद का भाव रखें कि मेरे पास जो है वह बहुत है, सदा शुभ चिंतन, सकारात्मक चिंतन में रहे तो कैसी भी हलचल में अचल रहेंगे। आपने मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन की विधि बता कर योग की गहन अनुभूति कराई।
इस अवसर पर सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर पीयूष भाटी ने कहा कि आज परिवार, समाज, देश-विदेश में जो भी घटनाएं घटित हो रही है, जिसे हम न्यूज पेपर और सोशल मीडिया के माध्यम से देख व सुन रहे हैं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी और हमारे बच्चें ज्यादा प्रभावित हो रहें हैं, ऐसे समय पर यह कार्यक्रम प्रासंगिक है, जहां आकर हम अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा कर अपनी आंतरिक यात्रा को मंगलमय बना सकते हैं।
अपनी शुभ कामनाएं देते हुए इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज सारी दुनिया में कितना हलचल का वातावरण है, कितने युद्ध चल रहे हैं। बाहर तो युद्ध है ही लेकिन सबके मन के भीतर भी मानसिक युद्ध चल रहा है, ऐसे हलचल के वातावरण में जहां कई अवसर भी है तो चुनौतियां भी है । ऐसे समय में हम अपनी आतंरिक शक्तियों को बढ़ाकर हलचल में भी अचल रह सकते हैं।
इस अवसर पर जमीदार युवराज वरदराज मंडलोई ने कहा कि यह ब्रह्माकुमारी संस्था इंसान को अपने अंदर के अवगुणों को निकाल उसे ईश्वर की ऊर्जा से जोड़ने का काम कई दशकों से कर रही है। ज्ञान और अनुभूति ढूंढने पर ही मिलती है। इंदौर शहर का इतिहास भी आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है यह भी तपस्या की भूमि है।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश बिसेन अपर आयुक्त कस्टम, जिला न्यायाधीश विनोद शर्मा, पिपलोदा कोठी की रानी साहिबा, पूर्व महापौर डॉक्टर उमा शशि शर्मा, डॉक्टर विनोद राय, डॉक्टर नयन गुप्ता, योगी मनोज गर्ग ,पूर्व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण पीसी दुबे, डॉक्टर गिरीश टावरी, डॉक्टर लता चौहान आदि सभी क्षेत्र के गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने किया।
-
Brahmakumaris Indore3 years ago
Live:आदरणीय ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 7 वीं पुण्य तिथि पर स्नेह पुष्पांजलि प्रोग्राम 25.12. 2022, सुबह 7.30 बजे
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 8वीं पुण्यतिथि पर स्मरणान्जलि कार्यक्रम सम्पन्न
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
LIVE 17-12-2023 06.00pm : ओमप्रकाश भाईजी के 8 वीं पुण्यतिथि पर योगांजलि कार्यक्रम,
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
Annual Service Report 2022-23, Brahmakumaris Gyanshikhar, Indore
-
Brahmakumaris Indore3 years ago
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7 वी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
ज्ञान शिखर परिसर का सातवां वार्षिकोत्सव एवं विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम
-
Brahmakumaris Indore2 years ago
LIVE 29 & 30 Sep 2023 : BK Jayanti Didi, Sakaratmak Parivartan (INDORE)
-
Brahmakumaris Indore3 years ago
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई