Connect with us

Brahmakumaris Indore

वन मंत्री ने किया ब्रह्माकुमारीज ज्ञान शिखर स्थित स्पिरिचुअल आर्ट गैलरी का अवलोकन

Published

on

इंदौर 27 मई।  मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री विजय शाह आज इंदौर, न्यू पलासिया स्थित ब्रह्माकुमारीज ज्ञानशिखर में डिवाइन विज़डम स्पिरिचुअल आर्ट गैलरी देखने पहुंचे। अनेक आध्यात्मिक ज्ञान के गुह्य रहस्यों से परिपूर्ण यह आर्ट गैलरी देखकर वे प्रभावित हुए, उन्होंने कहा कि ऐसा ज्ञान तो सभी को प्राप्त होनी चाहिए।  स्कूलों में भी बच्चों को इस प्रकार की ज्ञान की किताबें पढ़ाई जानी चाहिए।
   उन्होंने ओमप्रकाश भाईजी सभागृह का भी अवलोकन किया तथा मेडिटेशन में बैठकर गहन शांति की अनुभूति की।
  इंदौर जोन के मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने उन्हें 5 जून से 25 अगस्त 2022 तक चलने वाले कल्प तरुह प्रोजेक्ट की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत धरती पर हरियाली लाने  के लिए एक विशेष वृक्षारोपण का अभियान चलाया जायेगा, हरेक व्यक्ति को एक पौधा लगाने और साथ ही उसका देखभाल भी करने के लिए सभी को प्रेरित किया जायेगा ।  हेमलता दीदी ने माननीय मंत्री महोदय जी को 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस कल्प तरुह प्रोजेक्ट के उद्घाटन प्रोग्राम में आने का निमंत्रण दिया।
  ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने वन मंत्री विजय शाह जी को श्रेष्ठ विचारों वाली टेबल कैलेंडर तथा ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा यहाँ होने वाली गतिविधियों की सेवांजलि प्रदान की।

Brahmakumaris Indore

विशाल रक्तदान शिविर

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति
“रक्तदान जीवनदान है- यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है”

इंदौर, 23 अगस्त। रक्तदान महापुण्य का कार्य है। दादी प्रकाशमणि जी भले आज शरीर रूप में हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है। दादीजी ने आजीवन विश्व भर में समाज की सेवा की और आज उनकी पुण्य स्मृति में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है।

उक्त विचार सांसद शंकर लालवानी ने मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के उद्घाटन में रखें।

इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 1 लाख यूनिट रक्त एकत्र कर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि रक्तदान जीवनदान है, यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

संपूर्ण डायग्नोस्टिक सेंटर की डायरेक्टर डॉ. साधना सोडाणी ने कहा कि हम अपनी जिंदगी से दूसरों को कुछ ना कुछ दे सकते हैं मधुर वाणी, मधुर व्यवहार, ज्ञान, दया, विद्या, प्रेम दे सकते हैं। और अगर रक्त देने के काबिल हों तो जीते जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान अवश्य करें।

कालानी नगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने कहा कि आज के समय में रक्तदान की विशेष मांग है। समय इतना जटिल होता जा रहा है, जहां देखो एक्सीडेंट, बीमारियां बढ़ती जा रही हैं जिसमें तत्काल रक्त की नितांत आवश्यकता होती है। आज ऐसे महान पुण्य के कार्य को करने हम एकत्रित हुए हैं। आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव सुनाया कि प्रथम बार रक्तदान करने पर आपको कितनी खुशी मिली थी। एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र वर्मा ने रक्तदान के प्रति सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है और साथ साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है इसलिए नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया, एम.वाय. हॉस्पिटल व सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, कस्टम विभाग के अपरायुक्त डॉ. दिनेश बिसेन, समाजसेवी गिरीश लुल्ला, एम.वाय. हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के विभाग अध्यक्ष डॉ. रानू ठाकुर, डॉ. नितिन अजमेरा,आदि ने भी रक्तदान का महत्व बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अंत में सभी ने दादी प्रकाशमणि को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन डॉ. शिल्पा देसाई ने किया एवं मेडिकल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने सभी का आभार माना। रक्तदान शिविर में कुल 200 क्रॉस यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया।

link for video – https://youtu.be/HY_jgmhOG7I

Continue Reading

Brahmakumaris Indore

राजयोगी सूरज भाई जी की उपस्थिति में “समाधान- टॉक शो” का सफल आयोजन

Published

on

By

“असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है”- ब्रह्माकुमार सूर्य भाई, माउंट आबू

इंदौर 27 जुलाई। “आधुनिक जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच हम सभी जीवन की कई समस्याओं से जूँझते रहते हैं। मन की उलझनें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे समय पर मन की शक्ति को बढ़ाना अति आवश्यक है। समस्याओं का आना पार्ट आफ लाइफ है, उससे सहज निकलना आर्ट ऑफ लाइफ है।” उक्त विचार ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में आयोजित “समाधान- टॉक शो” में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे महान तपस्वी ब्रह्माकुमार सूरज भाई ने उच्चारे।

आगे आपने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है। आध्यात्मिकता हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक रहना सिखाती है। इससे हमारी आंतरिक शक्तियाँ बढ़ जाती हैं और हम मन की सभी उलझनों और समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। आपने लोगों के द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हमें सभी प्रकार के गम से मुक्त हो मनोबल बढ़ाने के लिए सदा ही सर्वशक्तिमान परमात्मा को साथी बनाना है।

टॉक शो में मशहूर टीवी एंकर ब्रह्माकुमार रुपेश भाई ने लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों को बहुत ही स्पष्ट और रमणीक अंदाज में सूरज भाई के सामने रखा।

टॉक शो के शुभारंभ में माउंट आबू से पधारे सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा कि हमें अपने आपको, अपने परिवार को कलयुग के प्रभाव से बचाना है। इस समय मन पर बुराइयों का, विकारों का प्रभाव चरम सीमा पर है, इसलिए घर परिवार में धर्म- कर्म, आध्यात्मिक क्रियाकलाप होते रहे, हम और हमारा परिवार अपने मूल संस्कृति, आध्यात्मिकता से जुड़े रहे ताकि पाप कर्म कम हों और जीवन में दुआओं की पूंजी को बढ़ाएं।

इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि वर्तमान समय तन से ज्यादा मन की बीमारी बढ़ती जा रही है। इस “समाधान” कार्यक्रम से हरेक को अपने मन के प्रश्नों का सही-सही समाधान मिलेगा जिससे हमारे जीवन से दुख कष्ट समाप्त हो जाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई जिसमें माउंट आबू से पधारे अतिथियों के साथ-साथ फाइनेंस ऑफिसर जयंत नाथ चौधरी, वी वन हॉस्पिटल के डायरेक्टर ए.एल. शर्मा, सन्मति स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रकांत शर्मा, एडिशनल कमिश्नर कस्टम विभाग दिनेश बिसेन, कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट किरण बिसेन, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर इंजीनियर, व्यापारी, समाजसेवी, युवा आदि सभी वर्गों के 800 गण मान्य लोगों ने लाभ लिया।

आदरणीय सूरज भाई जी के पांच दिवसीय इंदौर प्रवास पर माताओं, भाइयों एवं टीचर्स बहनों के लिए अलग अलग ग्रुप्स में “बंधनमुक्त सो जीवनमुक्त” योग तपस्या भट्ठी तथा “समाधान” टॉक शो का आयोजन किया गया। भट्ठी में लगभग 3000 भाई बहनों ने गहन योग तपस्या की। विशेष रूप से  महालक्ष्मी नगर इंदौर में नवनिर्मित राजयोग अनुभूति केंद्र ‘जगदम्बा भवन’ का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ।


 

Continue Reading

Brahmakumaris Indore

“सकारात्मक चिंतन से सभी समस्याओं का हल संभव”- ब्रह्माकुमारी श्रेया, मुंबई

Published

on

 

इंदौर, 23 जून । वर्तमान समय हम ऐसे मोड पर खड़े हैं,जहां सब कुछ अनिश्चित है। नित नई-नई परिस्थितियां एवं नई-नई चुनौतियां हमारे सामने है। यह चुनौतियां हमारे मन को हलचल में ले आती है, मन कमजोर हो जाता है, जिससे छोटी-छोटी बातें भी बड़ी समस्या का रूप धारण कर लेती है। अतः कोई भी समस्या आने पर सबसे पहले उसे स्वीकार कर लें और अपने मन को शांत, सकारात्मक बनाकर रखें तो सभी समस्याओं का हल ढूंढ सकते हैं। मन एक ऐसी फैक्ट्री हैं ,जो विचारों का निर्माण करती है, जैसे हमारे विचार होते हैं वैसा वायुमंडल बन जाता है। जिस प्रकार हम मंदिर में जाते हैं तो हमारे विचार शुद्ध पवित्र हो जाते हैं । ऐसे यदि हम हर समय अपने विचारों की शुद्धि का ध्यान रखें तो हमारा घर और मन मंदिर बन जाएगा। जिस प्रकार शारीरिक कमजोरी शरीर की बीमारियों को जन्म देती है, उसी प्रकार मन की कमजोरी नई-नई समस्याओं को जन्म देती हैं।

उक्त विचार मुंबई से पधारी ब्रह्माकुमारी श्रेया बहन ने ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागृह में “हलचल में अचल” विषय पर उच्चारे। आपने कहा कि हमारे जीवन में अच्छा बुरा जो भी सीन आता है, हमारे ही पूर्व जन्म के कर्मों का फल है। बार-बार प्रश्न करने से कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, उसके बदले चिंतन करें मेरे पुराने कर्मों का खाता चुक्तू हुआ, क्योंकि प्रश्न चित्त रहने से प्रसन्न चित्त नहीं रह सकते। ईश्वर से भी शिकायत करने के बजाय शुकराना करें, धन्यवाद का भाव रखें कि मेरे पास जो है वह बहुत है, सदा शुभ चिंतन, सकारात्मक चिंतन में रहे तो कैसी भी हलचल में अचल रहेंगे। आपने मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन की विधि बता कर योग की गहन अनुभूति कराई।

इस अवसर पर सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर पीयूष भाटी ने कहा कि आज परिवार, समाज, देश-विदेश में जो भी घटनाएं घटित हो रही है, जिसे हम न्यूज पेपर और सोशल मीडिया के माध्यम से देख व सुन रहे हैं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी और हमारे बच्चें ज्यादा प्रभावित हो रहें हैं, ऐसे समय पर यह कार्यक्रम प्रासंगिक है, जहां आकर हम अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा कर अपनी आंतरिक यात्रा को मंगलमय बना सकते हैं।

अपनी शुभ कामनाएं देते हुए इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज सारी दुनिया में कितना हलचल का वातावरण है, कितने युद्ध चल रहे हैं। बाहर तो युद्ध है ही लेकिन सबके मन के भीतर भी मानसिक युद्ध चल रहा है, ऐसे हलचल के वातावरण में जहां कई अवसर भी है तो चुनौतियां भी है । ऐसे समय में हम अपनी आतंरिक शक्तियों को बढ़ाकर हलचल में भी अचल रह सकते हैं।

इस अवसर पर जमीदार युवराज वरदराज मंडलोई ने कहा कि यह ब्रह्माकुमारी संस्था इंसान को अपने अंदर के अवगुणों को निकाल उसे ईश्वर की ऊर्जा से जोड़ने का काम कई दशकों से कर रही है। ज्ञान और अनुभूति ढूंढने पर ही मिलती है। इंदौर शहर का इतिहास भी आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है यह भी तपस्या की भूमि है।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश बिसेन अपर आयुक्त कस्टम, जिला न्यायाधीश विनोद शर्मा, पिपलोदा कोठी की रानी साहिबा, पूर्व महापौर डॉक्टर उमा शशि शर्मा, डॉक्टर विनोद राय, डॉक्टर नयन गुप्ता, योगी मनोज गर्ग ,पूर्व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण पीसी दुबे, डॉक्टर गिरीश टावरी, डॉक्टर लता चौहान आदि सभी क्षेत्र के गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने किया।

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Indore